ब्रेकिंग न्यूज़राज्य एवं शहर

कलेक्टर ममगाईं ने किया परीयना दिव्यांग विद्यालय का औचक निरीक्षण

मरम्मत योग्य कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश

नारायणपुर, जिले के एजुकेशन हब गरांजी में स्थित परियना दिव्यांग आवासीय विद्यालय का कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं द्वारा 26 जून को आकस्मिक निरीक्षण किया गया। कलेक्टर ने परीयना में दिव्यांग बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेते हुए रहन-सहन और खान-पान के प्रबंधों की जानकारी ली। उन्होंने कक्षाओं का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई और बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने शिक्षकों और कर्मचारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए बच्चों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने छात्राओं से संवाद करते हुए उनकी समस्याओं और जरूरतों को समझा और उन्हें बेहतर पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया।

कलेक्टर द्वारा औचक निरीक्षण,  परियना दिव्यांग विद्यालय

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

उन्होंने निरीक्षण के दौरान परीयना विद्यालय के समस्त मूलभूत एवं अकादमी सामग्रियों का जायजा लिया। परीयना दिव्यांग विद्यालय में श्रवण बाधित, अस्थिबाधित, अल्प दृष्टिबाधित, मानसिक मंद, बहु-दिव्यांग, अधिगम अक्षमता बच्चे अध्यनरत है। छात्रावास में रहने वाले बच्चों को उनके आवश्यकता अनुसार विद्यालय में केयर टेकर, रसोईया, स्वीपर के साथ-साथ दो विशेष शिक्षक एक संगीत शिक्षक और एक ऑडियोलॉजिस्ट पदस्थ हैं, कलेक्टर ममगाईं द्वारा किचन डाइनिंग रूम, अतिरिक कक्ष, शौचालय मरम्मत, बाउंड्री वॉल आदि का जायजा लिया। उन्होंने मरम्मत योग्य कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

संतोष नाग

छत्तीसगढ़ का भरोसेमंद डिजिटल न्यूज़ पोर्टल। पाएँ हर छोटे-बड़े घटनाक्रम की तेज़, सटीक व तथ्यपूर्ण जानकारी। प्रधान संपादक संतोष नाग के नेतृत्व में हमारा उद्देश्य है समाज को जागरूक बनाना विश्वसनीय समाचारों के माध्यम से।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button