ब्रेकिंग न्यूज़राज्य एवं शहर
जिले में मनरेगा शिकायतों के निवारण हेतु किया गया लोकपाल की नियुक्ति

नारायणपुर, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना के तहत् जिला नारायणपुर में कौशिक पाण्डे को लोकपाल नियुक्त किया गया है। मनरेगा से संबंधित कोई भी शिकायत लोकपाल कार्यालय जिला पंचायत के कक्ष क्रमांक 23 में मौखिक, लिखित, उनके मोबाइल नम्बर 9406074515 एवं डाक द्वारा कोई भी व्यक्ति, लाभार्थी, हितग्राही, मजदूरी भूगतान, कार्य की गुणवत्ता, मशीनों का उपयोग, ठेकेदारों को लगाना, कार्य की मांग पर कार्य उपलब्ध न कराना, बेरोजगारी भत्ते का प्रदाय न करना आदि कोई भी विखाय पर शिकायत होने पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं, शिकायत का यथोचित जांच कर उचित कार्यवाही किये जाने का प्रावधान किया गया है।
Was this article helpful?
YesNo