जिला पंचायत सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

नारायणपुर :- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नारायणपुर के निर्देशन में डीपीआरसी भवन नारायणपुर में निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों का अभिमुखीकरण पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण समापन हुआ। 21 से 23 जुलाई 2025 तक आयोजित प्रशिक्षण में जनप्रतिनिधियों को पंचायत राज व्यवस्था की गहन समझ, योजनाओं के क्रियान्वयन, बजट निर्माण, स्थानीय विकास एवं तकनीकी पोर्टलों के उपयोग संबंधी जानकारी प्रदान किया । पंचायती राज की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि एवं संवैधानिक आधार को स्पष्ट किया गया, जिसमें 73 वां संविधान संशोधन, पंचायत राज अधिनियम 1993 तथा अनुसूचित क्षेत्रों में पेसा अधिनियम की भूमिका, जिला,जनपद एवं ग्राम पंचायतों की त्रिस्तरीय संरचना, ग्राम सभा की भूमिका,पंचायत बैठकों की प्रक्रिया तथा स्थायी समितियों इसके आलावा पंचायतों की भूमिका को ध्यान में रखते हुए सतत विकास लक्ष्य के अंतर्गत 9 प्रमख विषयों पर आधारित सत्र आयोजित किया गया। जिसमें पंचायतों के माध्यम से लक्ष्यों की प्राप्ति समूह चर्चा जैसी सहभागी गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षण को और अधिक व्यवहारिक बनाया गया।
पंचायत विकास योजना की रूपरेखा, निर्माण प्रक्रिया, स्थानीयकरण की विधियाँ, तथा जल संरक्षण जैसे विषयों पर आधारित ग्राम विकास योजनाओं की जानकारी। साथ ही मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, आजीविका मिशन एवं अन्य प्रमुख योजनाओं पर विशेष सत्र रखा गया है। पंचायत लेखन, लेखांकन प्रक्रिया, सामाजिक लेखा परीक्षण एवं ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार करने की विस्तृत जानकारी पंचायतों के मूल्यांकन, ई-गवर्नेस के अंतर्गत पंचायत राज पोर्टल, एपीआई, डिजिटल सेवाओं पर जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में उप संचालक पंचायत विक्रम बहादुर का विशेष मार्गदर्शन मिला सुदर्शन मण्डल संकाय सदस्य, जिला पंचायत संसाधन केन्द्र नारायणपुर, रेशमलाल भारती सहा.आं.ले.एवं करारोपण अधिकारी जनपद पंचायत नारायणपुर, दिलीप कुमार उसेन्डी सहायक विस्तार विकास अधिकारी जनपद पंचायत नारायणपुर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों ने जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण प्रदान किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य कमलेश्वरी नाग, हीना नाग, संतनाथ उसेन्डी, सुखयारिन सलाम, प्रमिका कचलाम, लता कोर्राम, राकेश उसेन्डी, शांति नेताम, गुड्डू उसेन्डी उपस्थित रहे।
Live Cricket Info