योगा के माध्यम से नशामुक्त कैसे हो सकता है
योग आयोग की अध्यक्षता में किया गयी परिचर्चा

नारायणपुर, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ योग आयोग रूपनारायण सिन्हा के प्रथम आगमन पर जिले के योग प्रशिक्षिकों के साथ जिला पंचायत नारायणपुर सभाकक्ष में परिचर्चा बैठक किया गया। जिसमें सर्वप्रथम वैशाली मरड़वार उप संचालक समाज कल्याण जिला नारायणपुर के द्वारा जिले में योग कार्यक्रमों के गतिविधियों को प्रकाश डालते हुए विशेष योगाभ्यास परियोजना कार्यकम अंतर्गत नियुक्त योग प्रेरको के द्वारा गर्भवती महिलाओं को योगाभ्यास कराये गये सकारात्मक परिणामों से अवगत कराया गया। परिचर्चा के दौरान माननीय अध्यक्ष महोदय के द्वारा मानव जीवन में योग की महत्ता को प्रकाश डाला गया तथा प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में योग को अनुसरण की बात कही गई। जिसमें अध्यक्ष महोदय के द्वारा कहा गया कि योग के माध्यम से समाज में नशा के दुष्प्रभाव को कम किया जा सकता है। माननीय अध्यक्ष महोदय के द्वारा योग प्रेरकों के कार्यों की प्रशंसा की गई तथा समाज कल्याण विभाग के द्वारा समय-समय पर योग कार्यकमों तथा नशामुक्त भारत अभियान के तहत् किए अनेको प्रयासों की सराहना की।
योग के माध्यम से नशामुक्त नारायणपुर थीम के तहत सभी आए हुए संस्थानों को एकजुट होकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया ।
उक्त योग की परिचर्चा में नारायण मरकाम, अध्यक्ष, जिला पंचायत नारायणपुर, इन्द्रप्रसाद बघेल, अध्यक्ष नगरपालिका परिषद् नारायणपुर, संध्या पवार अध्यक्ष भारतीय जनता पाटी, तथा गायत्री पीठ, भारत स्वाभीमान मंच, पंतजली योग पीठ नारायणपुर, विहंगम योग, करूणा पाउंडेशन नारायणपुर के सदस्यगण उपस्थित थे। अन्त सभी मानननीयों के द्वारा नशामुक्त का संकल्प भी लिया गया ।
Live Cricket Info