ब्रेकिंग न्यूज़राज्य एवं शहर

स्वास्थ्य और महिला बाल विकास विभाग की मासिक समीक्षा बैठक

सिकलसेल, टीबी, मलेरिया व संस्थागत प्रसव पर विशेष जोर देने के दिए निर्देश

नारायणपुर,  कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के सभाकक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभागीय योजनाओं की प्रगति, आंगनबाड़ी भवनों की स्थिति, स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता और जमीनी अमले की सक्रियता की बिंदुवार समीक्षा की गई।

मासिक समीक्षा बैठक, स्वास्थ्य विभाग,

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

बैठक में सिकलसेल, टीबी, मलेरिया और संस्थागत प्रसव जैसे प्राथमिक स्वास्थ्य विषयों पर विशेष चर्चा हुई। कलेक्टर ममगाईं ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि टीबी मुक्त पंचायत योजना ग्रामवार तैयार की जाए तथा आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अधिकतम पात्र हितग्राहियों के कार्ड निर्माण को गति दी जाए।

उन्होंने जर्जर एवं अति जर्जर आंगनबाड़ी भवनों की संयुक्त रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही, गंभीर बीमारी से ग्रस्त बच्चों को लाभान्वित करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मितानिनों की प्रेरक कहानियों को जनसंपर्क विभाग के माध्यम से प्रचारित करने पर बल दिया।

बैठक में महतारी वंदन योजना के निरस्त भुगतानों की सूची रायपुर भेजने, आधार पंजीयन शिविर हेतु संयुक्त शेड्यूल तैयार करने, सखी वन स्टॉप सेंटर में गार्ड की भर्ती वॉक-इन इंटरव्यू से करने तथा नारायणपुर परियोजना कार्यालय भवन को निष्प्रयोज्य घोषित कराने की प्रक्रिया पर भी चर्चा की गई।

  विष्णु सरकार में पत्रकार भी असुरक्षित: बुधराम नेताम

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि काम में रुचि नहीं दिखाने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की जाए, साथ ही बिजली विभाग से प्राप्त सूची का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए और पेयजल विहीन आंगनबाड़ी केंद्रों की सूची भी तत्काल उपलब्ध कराई जाए।

समीक्षा बैठक, महिला बाल विकास विभाग

स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत उन्होंने मेडिकल ऑफिसर की शीघ्र भर्ती, गारपा-कुतुल के बॉर्डर क्षेत्र में कार्यरत डॉक्टरों को पीएससी इंचार्ज बनाए जाने तथा हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं का संस्थागत प्रसव शत-प्रतिशत कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने बैंक खाते प्रसव पूर्व खुलवाने हेतु डाक विभाग से समन्वय करने के निर्देश भी दिए। मलेरिया नियंत्रण के अंतर्गत समस्त विद्यालयों, छात्रावासों और आश्रमों में बच्चों की जांच तथा संक्रमित पाए जाने पर पूर्ण उपचार की व्यवस्था करने को कहा गया। वहीं, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए प्रोत्साहित करने पर बल दिया गया।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो, जिला कार्यक्रम अधिकारी लुपेंद्र महिलांग, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजीव बघेल  सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

संतोष नाग

छत्तीसगढ़ का भरोसेमंद डिजिटल न्यूज़ पोर्टल। पाएँ हर छोटे-बड़े घटनाक्रम की तेज़, सटीक व तथ्यपूर्ण जानकारी। प्रधान संपादक संतोष नाग के नेतृत्व में हमारा उद्देश्य है समाज को जागरूक बनाना विश्वसनीय समाचारों के माध्यम से।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button