बालक उमावि में संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का भव्य आयोजन

नारायणपुर, 23 जून 2025
शासन के निर्देशानुसार आज बालक उमावि में संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास एवं गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुरियापारा संकुल के सभी स्कूल, प्रा. शाला नयापारा, प्रा. शाला लोहरापारा, प्रा. शाला मुरियापारा, उ. प्रा. शाला मुरियापारा, उ. प्रा. शाला डी.एन.के., बालक उमावि, के विद्यार्थी और शिक्षकगण शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के पूजन एवं दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसमें उपस्थित अतिथियों, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने सहभागिता निभाई। अतिथियों के स्वागत हेतु पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष सुदीप झा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शाला प्रवेशोत्सव का उद्देश्य बच्चों के मन से भय को दूर करना तथा विद्यालय को उनके लिए आनंददायक और प्रेरणादायक स्थान बनाना है। उन्होंने शिक्षकों से अपेक्षा की कि वे शिक्षण को एक साधना मानकर विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण हेतु समर्पण भाव से कार्य करें। साथ ही उन्होंने नवप्रवेशी विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संकुल प्राचार्य मनोज बागड़े ने अपने प्रेरक उद्बोधन में विद्यार्थियों को विद्यालय में नियमित रूप से अध्ययनरत रहने, अनुशासन का पालन करने तथा परिश्रमपूर्वक लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रयासरत रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने संकुल के समस्त शिक्षकों से अपील की कि वे इस नए शैक्षणिक सत्र में नवाचारों को अपनाते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें। इस अवसर पर नवप्रवेशी विद्यार्थियों को शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्यों ने तिलक लगाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर निःशुल्क पाठ्यपुस्तकें एवं गणवेश का वितरण किया गया, जिससे उनके चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अशोक कुमार यादव, सदस्य अजय प्रसाद रंघाटी, राजकुमारी देवांगन सहित संकुल अंतर्गत समस्त शिक्षकगण, अभिभावकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Live Cricket Info