दो बच्चों की जान की खातिर जवानों ने लगाई 10 किलोमीटर की दौड़
जवानों ने रक्तदान कर, बचाई दो बच्चों की जान

नारायणपुर, जिला अस्पताल नारायणपुर में विगत चार दिनों से मलेरिया व खून की कमी होने से भर्ती रोहित दुग्गा व रोशन दुग्गा पिता रामलाल दुगा निवासी कातुलबेड़ा (एड़का) नारायणपुर से हैं, जिन्हें बहुत ज्यादा खून की कमी होने से शरीर में सूजन आ गया था। इस बीच डॉक्टर ने बच्चों को खून चढ़ाने के लिए शीघ्र खून की व्यवस्था करने की बात कही, रामलाल दुग्गा ने बच्चों के लिए खून की व्यवस्था को लेकर पत्रकार संतोष नाग से चर्चा किया, इस पर पत्रकार संतोष नाग ने खून की आवश्यकता को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।
उस पोस्ट के आधार पर 29वीं वाहिनी COB कमांडेड दुष्यंत राज जयसवाल के निर्देशानुसार दोनों बच्चे रोहित दुग्गा रोशन दुग्गा को रक्तदान करने के लिए 29वीं वाहिनी COB नेलवाड़ से दो जवानों को तैयार कर जिला अस्पताल नारायणपुर भेजा गया। इस पर 29वीं वाहिनी के दो जवान सुवेन्द्र घोष व निलेश कुमार दिल में देशभक्ति लिए देश की रक्षा के साथ-साथ मानवता का परिचय देते हुए बच्चे, रोहित दुग्गा व रोशन दुगा को रक्तदान करने COB नेलवाड़ से लगभग 10 किलोमीटर दौड़ते हुए जिला अस्पताल नारायणपुर पहुंचे, और बच्चों को रक्तदान किया।
रक्तदान पश्चात बच्चों के माता-पिता ने जवानों की ऐसी जन सेवा और मानवता को दिल से नमन करते हुए आभार व्यक्त किया। वहीं जवान निलेश कुमार व सुवेन्द्र घोष ने बच्चों से मिलकर बच्चों के उत्तम स्वास्थ्य व उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।
Live Cricket Info