धरती आबा शिविर में सामने आई पीड़ा, वनमंत्री कश्यप के निर्देश पर दिव्यांग सोनू को मिला सहारा
ट्राइसाइकिल मिलने से खिला सोनू का चेहरा, मंत्री कश्यप और साय सरकार को कहा धन्यवाद

नारायणपुर, जिले में धरती आबा जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत 30 जून तक जागरूकता सह लाभ संतृप्ति शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 21 जून को ग्राम पंचायत बेनूर में शिविर आयोजित हुआ, जिसमें छत्तीसगढ़ शासन के वन मंत्री एवं स्थानीय विधायक केदार कश्यप मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
शिविर को संबोधित करते हुए मंत्री कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर शुरू की गई धरती आबा योजना का उद्देश्य जनजातीय क्षेत्रों में शासन की योजनाओं को सहजता से पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि “धरती आबा” शब्द भगवान बिरसा मुंडा के सम्मान में लिया गया है, जो जनजातीय चेतना के प्रतीक रहे हैं।
दिव्यांग सोनू को मिला सहारा
दंडवन निवासी दिव्यांग सोनू सलाम ने शिविर में मंत्री केदार कश्यप को अपनी कठिनाइयों से अवगत कराया। मंत्री के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा तुरंत पहल करते हुए सोनू को ट्राइसाइकिल प्रदान की गई। वर्षों से सहायता की राह देख रहे सोनू के लिए यह एक महत्वपूर्ण सहयोग साबित हुआ। उन्होंने इसके लिए वनमंत्री केदार कश्यप और साय सरकार का आभार जताया।
Live Cricket Info