जिला नारायणपुरब्रेकिंग न्यूज़
परियना आवासीय कोचिंग सेंटर में प्रवेश परीक्षा की दावा-आपत्ति 27 जून तक

नारायणपुर, जिले में जिला प्रशासन एवं जिला खनिज न्यास निधि मद के सहयोग से परियना जेईई नीट आवासीय कोचिंग सेंटर, एजुकेशन हब गरांजी में संचालित है जिसमें सत्र 2025-26 में प्रवेश हेतु आवेदन मंगाए गए थे एवं प्रवेश परीक्षा 25 जून को उपरोक्त कोचिंग सेंटर में आयोजित की गई थी। प्रवेश परीक्षा के मूल्यांकन उपरान्त परीक्षार्थियों के प्राप्तांक की सूची, दावा आपत्ति हेतु जिला नारायणपुर के एनआईसी पोर्टल एवं परियना कोचिंग सेंटर, एजुकेशन हब गरांजी में प्रकाशित की गई है। किसी अभ्यर्थी को अपने प्राप्तांक के संबंध में कोई आपत्ति हो तो वे 27 जून अपरान्ह 4 बजे तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी या परियना जेईई एवं नीट आवासीय कोचिंग सेंटर, एजुकेशनहब गरांजी में दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं।
Was this article helpful?
YesNo