ब्रेकिंग न्यूज़राज्य एवं शहर

जगदीश कला मंदिर से निकलेगी जगन्नाथ भगवान की भव्य रथयात्रा

प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री जगदीश कला मंदिर से निकलेगी जगन्नाथ भगवान की भव्य रथयात्रा

नारायणपुर,- आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर प्रति वर्ष मनाया जाने वाला भगवान जगन्नाथ जी का रथयात्रा पर्व इस वर्ष 27 जून, शुक्रवार को पूरे श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया जाएगा।

जगन्नाथ रथ यात्रा, पुरी जगन्नाथ भगवान की पूजा

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

मंदिर समिति के अध्यक्ष ने बताया कि इस वर्ष की रथयात्रा 27 जून को श्री जगदीश कला मंदिर, नारायणपुर से प्रारंभ होगा जहां श्रद्धालु भगवान के श्रीविग्रहों के दर्शन, पूजन और प्रसाद ग्रहण कर सकेंगे। उन्होंने समस्त नागरिकों से अपील की है कि वे सपरिवार रथयात्रा में सम्मिलित हों और इस पुण्य अवसर का लाभ लें।

आयोजन समिति ने जिले की समस्त रामायण मंडलियों (महिला एवं पुरुष), मानसगान समितियों और संगीत मंडलों से आग्रह किया है कि वे गुंडिचा मंडप में अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर इस पर्व को और भी दिव्य एवं भव्य बनाएं।

रथ यात्रा 27 जून, जगन्नाथ भगवान पूजा

समिति की ओर से बताया गया कि रथयात्रा की तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं और शहरवासियों से विशेष सहयोग की अपेक्षा की गई है, ताकि यह आयोजन न केवल धार्मिक उत्सव के रूप में, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक बन सके।

ज्ञात हो कि, नारायणपुर में कई दशकों से भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा निकाली जाती है जो कि, जगदीश कला मंदिर से मुख्यमार्ग से होते हुए नगर भ्रमण  कराया जाता है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

संतोष नाग

छत्तीसगढ़ का भरोसेमंद डिजिटल न्यूज़ पोर्टल। पाएँ हर छोटे-बड़े घटनाक्रम की तेज़, सटीक व तथ्यपूर्ण जानकारी। प्रधान संपादक संतोष नाग के नेतृत्व में हमारा उद्देश्य है समाज को जागरूक बनाना विश्वसनीय समाचारों के माध्यम से।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button