
अंदरुनी क्षेत्रों में शिक्षा बदहाल
नारायणपुर, जिले में शिक्षा की हालत बद से बदतर है. यहां अंदरुनी क्षेत्रों में आठवीं के बच्चों को पढ़ने नहीं आता, आश्रम के मिडिल स्कूल में आश्रम अधीक्षक के साथ तीन और शिक्षक हैं स्कूल के शिक्षक स्कूल जाने और पढ़ाने के नाम पर खानापूर्ती करते हैं, यही कारण है कि अंदरुनी क्षेत्रों में बच्चों का भविष्य अंधकार में है, जिम्मेदार अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं, वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने व्यवस्था सुधारने की बात कही है.
दरअसल हम बात कर रहे हैं जिले में ओरछा विकासखंड के दूरस्थ ग्राम मोहंदी बालक आश्रम शाला की, यहां के मिडिल स्कूल में तीन शिक्षक हैं इन क्षेत्रों में मीडिया की टीम पहुंची. ये सरकारों के लिए चिंता का विषय है, यहां आश्रम में पढ़ने वाले आठवीं कक्षा के छात्रों, को जिले के कलेक्टर व प्रदेश के मुख्यमंत्री का नाम पूछा गया तो, अपने जिले के कलेक्टर व प्रदेश के मुख्यमंत्री का नाम तक नहीं बता पा रहे हैं, कौन कलेक्टर है और कौन मुख्यमंत्री, इस पर मीडिया की टीम जिम्मेदार आश्रम अधीक्षक माधव नेटी से जानकारी लेनी चाही, तो अधीक्षक माधव नेटी मीडिया के समक्ष आने से कतराते व दूर भागते नजर आए इससे समझ आता है कि अंदरूनी क्षेत्रों में शिक्षा का क्या हाल है यहां सिर्फ पढ़ने और उन्हें पढ़ाने वाले शिक्षक खाना पूर्ति करने ही आश्रम में रह रहे हैं। खबर लगने के बाद शिक्षा विभाग द्वारा लापरवाह आश्रम अधीक्षक माधव नेटी पर क्या कार्यवाही होगी, यह विभागीय जिम्मेदार उच्च अधिकारी तय करेंगे
Live Cricket Info