ब्रेकिंग न्यूज़राज्य एवं शहर

भारतीय रिजर्व बैंक की जमाकर्ता शिक्षा व जागरुकता कार्यशाला का आयोजन

नारायणपुर,  जिले में कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बैंक उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों एवं उनके हितार्थ वित्तीय योजनाओं के प्रति जागरुक करना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में ग्राम पंचायत- करलखा की सरपंच रमशिला सलाम व शा. हाई स्कूल प्रचार्य संगीता यादव  उपस्तिथ थे। कार्यशाला में ग्राम करलखा  की 50 सदस्यों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि की आसंदी से रमशिला सलाम ने बैंकिंग जमाकर्ताओं के अधिकारों व उनके हितार्थ योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंनें कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक के सहयोग से समर्पित संस्था समाज के अंतिम व्यक्ति तक वित्तीय साक्षरता का संचार कर रही है यह एक सराहनीय कार्य है। कार्यक्रम के उद्देश्य के विषय में जानकारी देते हुये समर्पित संस्था के अध्यक्ष डाॅ.संदीप शर्मा ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक से जुडे उपभोक्ताओं  के सामने आने वाली विभिन्न परेशानियों को देखते हुये उन्हें जागरुक करने के लिये जमाकर्ता शिक्षा और जागरुकता कार्यक्रम की शुरुआत की है। डाॅ.संदीप शर्मा ने प्रतिभागियों को सचेत करते हुये बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक, भारतीय बीमा विकास व विनियामक प्राधिकरण या आयकर विभाग इत्यादि का नाम लेकर निवेश, उच्चलाभ, बोनस, पुरस्कार आदि देने का प्रस्ताव करने वाले धोखेबाज फोनकाॅलरों से सावधान रहनें की आवश्यकता है, क्योंकि इनके प्रलोभनों में आकर आप अपनी मेहनत की जमापूॅंजी को गॅंवा बैठतें हैं।

  भीषण गर्मी में जल संकट और बिजली कटौती से परेशान ग्रामीण, जनप्रतिनिधियों ने जताई नाराजगी

जागरूकता कार्यशाला

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

उन्होनें ग्राम वासियो से निवेदन किया कि वें आज की कार्यशाला में वित्तीय साक्षरता विषयक ज्ञान प्राप्त कर अन्य लोगों में भी वित्तीय साक्षरता की जानकारी का संचार करें ताकि समाज का प्रत्येक व्यक्ति अपने परिवार का वित्तप्रबंधन सही ढंग से कर सकें। कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर हितेश मिश्रा व महेंद्र कौशिक ने बैंक खाता खुलवाने, उसका संचालन, बचत योजना, वित का प्रबंधन, के.वाय.सी. प्रक्रिया, बैंक ऋण, ऋण संबंधित उपभोक्ताओं के अधिकार, जमाकर्ताओं के अधिकार, बैंकिंग लोकपाल, चिटफंडकंपनियों, नान बैंकिंग फाइनेंस कंपनी आदि की विस्तृत जानकारी उपस्तिथ लोगों को दी। इस कार्यशाला को सफल बनाने में संस्था के समन्वयक पी.एल.खैरवार, निमेष साहू, धनेश्वर पटेल, लुकेश्वरी पटेल, सपना तराम , कदमराज पटेल  आदि का सराहनीय योगदान रहा।उक्तजानकारी संस्था के समन्वयक पी.एल.खैरवार ने दी।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

संतोष नाग

छत्तीसगढ़ का भरोसेमंद डिजिटल न्यूज़ पोर्टल। पाएँ हर छोटे-बड़े घटनाक्रम की तेज़, सटीक व तथ्यपूर्ण जानकारी। प्रधान संपादक संतोष नाग के नेतृत्व में हमारा उद्देश्य है समाज को जागरूक बनाना विश्वसनीय समाचारों के माध्यम से।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button